रक्षाबंधन कार्यक्रम
भारतीय संस्कृति विश्व की महान संस्कृतियों में से एक है, अनेकों रीति-रिवाजों, संस्कारों, परम्पराओं, पर्वों-त्योहारों आदि से आलंकृत है । इन सभी के पीछे हमारे ऋषि-मनीषियों का गूढ़ आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण है । जिसके कारण ये सभी अपना विशिष्ट महत्व रखते हैं । पर्वों की इसी श्रृंखला में से एक है रक्षाबंधन का त्योहार जो कि श्रावण मास की पूनम (नारियली पूनम) को मनाया जाता है । इस दिन बाँधा जानेवाला रक्षासूत्र मात्र एक धागा नहीं बल्कि शुभ भावनाओं व शुभ संकल्पों का पुंज है । यह सूत्र यदि वैदिक रीति से बनाकर भगवद्भाव व शुभ संकल्पों सहित बाँधा जाय तो इसका सामर्थ्य असीम हो जाता है ।
भविष्य पुराण में लिखा है :
सर्वरोगोपशमनं सर्वाशुभविनाशनम् । सकृत्कृतेनाब्दमेकं येन रक्षा कृता भवेत् ॥
‘इस पर्व पर धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है । इसे वर्ष में एक बार धारण करने से वर्षभर मनुष्य रक्षित हो जाता है ।’ सदा से ही हमारी संस्कृति में वसुधैव कुटुंबकम् का भाव रहा है, इसी शुभभाव की अभिव्यक्ति महिला उत्थान मंडल की बहनें प्रतिवर्ष आत्मविकास का परिचायक रक्षाबंधन महोत्सव मनाकर करती हैं ।
भद्राकाल का समय – सुबह 11 से रात्रि 9 बजे तक
भद्राकाल में राखी बाँधने से तन, मन और धन तीनों की हानि होती है । अतः भूलकर भी भद्राकाल के समय रक्षासूत्र न बाँधें ।
ऐसे भी मनाएँ रक्षाबंधन -
- परम पूज्य बापूजी की प्रेरणा से वैदिक रक्षासूत्र के इसी सामर्थ्य का सदुपयोग देशसेवा में हो तथा देश की रक्षा में समर्पित सुरक्षा – प्रहरीयों (BSF, CRPF, ARMY) का मनोबल बढ़े, उनका शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक विकास हो, उनकी रक्षा हो इसी शुभभाव से वैदिक रक्षासूत्र बाँधकर उनकी सुरक्षा की मंगलकामना की जाती है ।
- इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के उच्च पदाधिकारियों (CM, GOVERNER, POLICE OFFICERS, EDUCATION OFFICERS etc. ) आदि को भी रक्षासूत्र बाँधने का कार्यक्रम किया जाता है ।
- कैदी भाइयों की आत्मीयता समाज के साथ बनी रहे और भविष्य में वे एक श्रेष्ठ नागरिक का जीवन जी सकें इस शुभ भावना के साथ जेलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।
- कई क्षेत्रों मे बहनें अनाथाश्रमों व वृद्धाश्रमों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन होता है ।
- अपने-अपने क्षेत्रों में सोसाइटियों, मुहल्ले, कॉलोनी व स्कूल (Co-Ed) आदि में यह पर्व अवश्य मनायें । ताकि युवक-युवतियों के भाव शुद्ध हो और वे संयमी जीवन जीयें ।