संस्कृति रक्षा अभियान
सनातन धर्म की स्थापना किन्हीं ऋषि-मुनि या पीर-पैगम्बर ने नहीं की बल्कि श्रीराम और श्रीकृष्ण जैसी विभूतियाँ सनातन धर्म में प्रकट हुई हैं । सनातन धर्म तो उनके पूर्व भी था ।
यहाँ बड़े-बड़े चक्रवर्ती राजा हो गये, पवित्र नदियाँ हैं इसलिए भारत विश्व का गुरु है, ऐसी बात नहीं है । यहाँ बड़े-बड़े महापुरुष प्रकट हुए हैं इसलिए भारत विश्व का गुरु है ।
संस्कृति रक्षा यात्राएँ– 8 मार्च, विश्व महिला दिवस के अवसर देशभर के महिला उत्थान मंडल की बहनों द्वारा संस्कृति रक्षा यात्राएँ, धरना प्रदर्शन व विभिन्न उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे जाते हैं ।
गौ-संवर्धन अभियान – गौ वंश के रक्षण व संवर्धन के लिए देशी गाय के उत्पादों व गौ महिमा को समाज तक पहुँचाने के लिए प्रचार-प्रसार ।
गीता प्रचार क्रांति – समाज को श्रीमद् भगवद्गीता जी के अनमोल ज्ञान से अवगत कराने के उद्देश्य से ये अभियान संचालित किया जाता है । इसके अंतर्गत ‘गीता ज्ञान प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाता है ।
अभियान का उद्देश्य -
- हमारी महान सनातन संस्कृति कि महिमा भूल रहे समाज को जागृत करना ।
- भारतीय सनातन संस्कृति के मूल स्तंभ संतों-महापुरुषों के सम्मान के रक्षार्थ आवाज उठाना ।
- सुषुप्त हिन्दु समाज को सनातन संस्कृति रक्षार्थ संगठित करना ।
- गौ-गीता व गंगा का संवर्धन व सुप्रचार करना ।