वृंदा (घर-घर तुलसी लगाओ) अभियान
तुलसी अनेक दुःसाध्य रोगों में रामबाण औषधि है तथा पर्यावरण को शुद्ध व पवित्र बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है । तुलसी की उपयोगिता एवं विशेषताओं को जानकर विज्ञान आज आश्यर्यचकित हो रहा है परंतु दूरदृष्टि-सम्रपन्न हमारे संतों-महापुरुष तो समाज को तुलसी के अनेकानेक आध्यात्मिक व स्वास्थ्य-लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्राचीनकाल से ही तुलसी की महत्ता का वर्णन करते आये हैं ।
वर्तमान में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू पिछले 50 से भी अधिक वर्षों से अपने सत्संगों के माध्यम से हमें तुलसी के दिव्य गुणों की महिमा समझाते आए हैं । पूज्य बापूजी की पावन प्रेरणा से महिला उत्थान मंडल द्वारा तुलसी के औषधीय व धार्मिक महात्म्य से लोगों को अवगत कराते हुए तुलसी के पौधे निःशुल्क वितरित किये जाते हैं । विद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी तुलसी रोपण किया जाता है । देशभर में वृंदा (घर-घर तुलसी लगाओ) अभियान किया जाता है ।